सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपने नए वीडियो चैट फीचर Messenger Rooms को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसे यूजर्स मोबाइल और डेस्कटॉप किसी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्ल्ड वाइड कोई भी यूजर्स इसे Google PlayStore में जाकर इ्ंस्टॉल कर सकता है।
कंपनी ने कहा ये नया प्रोडक्ट काफी फीचर्स वाला है और ये फेसबुक मैसेंजर की वीडियो कॉलिंग फंक्शन का एक्सपांडेड वर्जन है। इसके जरिए मेन फेसबुक ऐप या डेडिकेटेड मैसेंजर के जरिए 50 लोग वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं। यहां कोई टाइम लिमिट भी नहीं होगी।
दरअसल, कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। इस दौरान ज्यादातार लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉकडाउन पीरियड में सबसे ज्यादा Zoom App की पॉपुलैरिटी देखी गई।
बिजनेस मीटिंग्स से लेकर स्कूल/कॉलेज की ऑनलाइन क्लासेज जूम ऐप पर डिपेंड हो गई। हालांकि, जूम ऐप पर यूजर की सुरक्षा से जुड़े समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं। ऐसे में जूम को टक्कर देने के लिए फेसबुक के इस खास फीचर ने यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक नया विकल्प दे दिया है।
इसकी सबसे खास बात यह है कि मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है। भले ही वह फेसबुक में रजिस्टर्ड हो या ना हो। मैसेंजर रूम में भी जूम की तरह फीचर दिए गए हैं। फेसबुक मैसेंजर रूम में आग्यूमेंट रियलिटी इफेक्ट भी मिलेंगे।
इसके साथ क्रिएटर के पास इस बात का विकल्प होगा कि वह मैसेंजर रूम में किसको शामिल करना चाहता है और किसे नहीं। वह जब चाहे किसी अनचाहे व्यक्ति को वहां से रिमूव कर सकता है। अब अगर रूम बनाने की बात आती है, तो जैसे फेसबुक पर मैसेंजर का ग्रुप बनता है। उसी तरह आप रूम का भी एक ग्रुप बना सकते हैं।