आईपीएल मैच को लाइव देखने की उम्मीद छोड़ दीजिए, इस साल भी देहरादून में नहीं खेले जाएंगे मैच
देहरादून: विश्व की सबसे बड़ी और लोकप्रिय घरेलू टी-20 लीग इंडियम प्रीमियर लीग 23 मार्च से शुरू होने वाला है। इंडियम प्रीमियर लीग के लिए पहले 17 मैचों की मेजबानी तय हो गई है। शेष 45 मैचों की मेजबानी आज घोषित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार दून में इस साल भी आईपीएल के मैच नहीं होंगे। बता दें दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब आईसीसी के मुकाबले होने लगे हैं। इस खूबसूरत स्टेडियम के दौरे पर आए बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और आईसीसी के मैच रेफरी कृष्णम्माचारी श्रीकांत आदि ने जमकर तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें: चौकीदार अभियान’ पर प्रियंका का तंज, कहा-‘गरीब नहीं अमीर रखते हैं चौकीदार’
सबका कहना था कि स्टेडियम में कोई कमी नहीं है और यहां आईपीएल के मैचों का आयोजन होना संभव है। इसे देखते हुए दून में आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए स्टेडियम के अधिकारी दिलचस्पी दिखा रहे थे, लेकिन दून में पांच सितारा होटल और एयरपोर्ट की पार्यप्त व्यवस्था न होने के कारण उन्हेें निराशा हाथ लगी। सूत्रों के अनुसार मैच की मेजबानी फ्रैंचाइजी तय करती है। दिल्ली और राजस्थान की टीम को और एक होम ग्राउंड की आवश्यकता थी, लेकिन पांच सितारा होटल और एयरपोर्ट की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण दोनों में से एक भी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं ली।