जल्द होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी | Nation One
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक मंत्रिमंडल विस्तार होगा। वहीं इसमें कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा नए चेहरों को योगी मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव और महामंत्री संगठन सुनील बंसल सोमवार को दिल्ली पहुंचे है।
सूत्रों के अनुसार यूपी में विधानसभा चुनाव अगले 6 महीनों में होने है। इसको लेकर जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा।
मंत्रिमंडल को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से तैयार पैनल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ मंथन किया जाएगा।
इसके बाद पीएम मोदी की हरीझंडी के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक संघ ने भी अपेक्षा के अनुरूप काम न करके सरकार व संगठन की छवि खराब कर रहे मंत्रियों को हटाने को कहा है।