नई दिल्ली : बिहार में एग्जिट पोल के सभी अनुमान ध्वस्त होते नज़र आ रहे हैं. हालांकि, तीन चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतों की गिनती जारी है. दोपहर 12:30 बजे तक प्राप्त रुझानों में अब बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है.आपको बता दें कि दोनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है.
अब तक के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जो कि बहुमत से छह अधिक है. वहीं, आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन को 102 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. बिहार के चर्चित सीटों में शामिल मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल फिलहाल आगे चल रहे हैं. इस सीट से जाप सुप्रीम पप्पू यादव लगातार पीछे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, राघोपुर सीट पर पहले राउंड में करीब 6000 मतों की गिनती हो चुकी है. महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव 500 मतों से आगे चल रहे हैं.बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक के ट्रेंड अगर नतीजे में बदले हैं तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन आसानी से सरकार बनाती हुई दिख रही है. इसके लिए उसे किसी के भी सहयोग की जरूरत नहीं होगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक, एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 54, जेडीयू 42, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर आगे है. महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है. 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है.
इधर, देश के 11 राज्यों में 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है. शुरुआती रुझानों में अधिकतर राज्यों में भाजपा को सत्तारूढ़ राज्यों यूपी, एमपी और गुजरात में बढ़त मिलती दिख रही है. मध्य प्रदेश उपचुनावों की 28 सीटों में भाजपा 20 सीटों पर आगे है.