Exit poll: जाने महाराष्ट्र और हरियाणा में किस सरकार को मिल रहा प्रचंड बहुमत
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएगें और उस दिन ही पता चलेगा जनता ने किसका साथ दिया और किसका नहीं दिया।
दोनों हो राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही…
वहीं महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल में दोनों हो राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि हरियाणा में शाम 5 बजे तक 65 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई।
इनेलो-अकाली ने 81 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को…
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस ने यहां की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें है। जबकि, इनेलो-अकाली ने 81 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारकर चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है।
महाराष्ट्र में इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्ज़िट पोल के अनुसार…
वहीं महाराष्ट्र में इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 109-124 सीटें मिल सकती हैं। वहीं शिवसेना को 57-60 सीटें मिलेंगी। कुल मिलाकर दोनों पार्टियों को 166-194 सीटें मिलेंगी। दूसरी तरफ़ कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य को 22 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है।
ये है महाराष्ट्र का एग्जिट पोल…
- टाइम्स नाउ के अनुसार…
टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी-शिवसेना को 230 सीटें जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 48 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं।
- सीएनएन न्यूज़ 18 के अनुसार…
सीएनएन न्यूज़ 18 के मुताबिक़ महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को 243 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 41 और अन्य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ेगा।
- एबीपी-सीवोटर्स के अनुसार…
एबीपी-सीवोटर्स के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 288 में से 204 सीटों पर क़ब्जा करेंगी वहीं कांग्रेस-एनसीपी 69 और अन्य 15 सीटों पर परचम लहराएंगे।
- टीवी9 मराठी के अनुसार…
टीवी9 मराठी के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी गठबंधन को 197 सीटें कांग्रेस-एनसीपी को 75 और अन्य को 16 सीटें मिल सकती हैं।
- जन की बात के अनुसार…
जन की बात के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी-शिवसेना को 223 कांग्रेस-एनसीपी को 54 और अन्य को 14 सीटें मिलने की उम्मीद है।
ये है हरियाणा के एग्ज़िट पोल…
- टाइम्स नाउ के अनुसार…
हरियाणा में टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी को 90 में से 71 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस 11 और अन्य को 8 सीटें मिलने की उम्मीद है।
- रिपब्लिक टीवी जन की बातके अनुसार…
रिपब्लिक टीवी जन की बात के मुताबिक़ बीजेपी को 57, कांग्रेस को 17 और अन्य को 16 सीटें मिलेंगी।
- न्यूज़एक्स के अनुसार…
न्यूज़एक्स के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 77 और कांग्रेस को 11 सीटें जबकि अन्य को 2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा।
- टीवी9 भारतवर्ष के अनुसार…
टीवी9 भारतवर्ष के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ हरियाणा में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 23 और अन्य को 20 सीटें मिलेंगी।
- सीएनएन-न्यूज़18 के अनुसार…
सीएनएन-न्यूज़18 के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी को 75, कांग्रेस को 10 और अन्य को 5 सीटें मिलेंगी।
ये भी पढ़ें:देहरादून: KBC पहुचें उत्तराखंड पुलिस के जवान सुमित तड़ियाल, जीते इतने लाख रुपये…