आबकारी पवर्तन दल ने मसूरी डायवर्जन स्थित ब्लैक पर्ल रेस्टोरेंट पर मारा छापा | Nation One
देहरादून: आबकारी विभाग के जनपद पवर्तन दल एवं मंडलीय पवर्तन दल, गढ़वाल की संयुक्त टीमों द्वारा देहरादून मसूरी डायवर्सन स्थित ब्लैक पर्ल रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया व अवैध शराब की बिक्री एवं गैर कानूनी तरीके से शराब पिलाने के आरोप में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त रेस्टोरेंट से 20 बोतल शराब ओर 25 केन बीयर बरामद की गई है।
विदित रहे उत्तराखंड आबकारी विभाग के उप आबकारी आयुक्त द्वारा 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अवैध शराब की बिक्री, शराब तस्करी, व गैरकानूनी तरीके से शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए उक्त प्रवर्तन दलों की टीमों द्वारा यह कार्यवाही की गई, पर गौरतलब बात यह है कि जिला आबकारी अधिकारी देहरादून के नाक के नीचे अवैध शराब पिलाने वह बेचने का कार्य चल रहा है और जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय इस ओर अपनी आंखें बंद करके बैठा है।