भूतपूर्व सैनिकों के संगठन एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी ने रखी अहम बैठक | Nation One
अमर शहीद जोगेश्वर धाकड़ की जन्म भूमि ग्राम बरोठा जिला देवास में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी की अहम बैठक रखी गई। जिस में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अमर शहीद जोगेश्वर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई।
उक्त बैठक पूर्व सैनिकों द्वारा रखी गई थी, जिसमें भूतपूर्व सैनिक एवं जो सैनिक जो अभी छुट्टी पर आए हुए थे उनको भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में सभी सैनिकों का सम्मान किया गया।
उक्त संगठन सैनिकों के उत्थान के लिए बनाया गया है एवं जिस भी सैनिक को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो संगठन द्वारा उसका उच्च स्तर पर समाधान किया जाता है।
संगठन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विभिन्न प्रकार की मांगों के संबंध में एक पत्र भी आने वाले समय में दिया जाएगा जिनमें पूर्व सैनिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याएं उसमें दर्शाई गई है।
उक्त बैठक में जामनेर के 2 सगे भाई जो कि शहीद हो गये थे जिनकी प्रतिमा पिछले 3 वर्षों से अभी तक स्थापित नहीं की गई है इस सम्बन्ध में संघटन द्वारा शाजापुर के जिला अधिकारियों से मिलकर उत्त मुद्दे को उठाया जाएगा।