छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार को अटल विकास यात्रा के दौरान बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड मुख्यालय पहुंचे। यहां 130 करोड़ 89 लाख रुपये के विकास और निर्माण कार्यों का सीएम ने भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
सीएम रमन सिंह ने कोटा के डीकेपी स्कूल के मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी काशीराम साहू, जिसे पिछले विधानसभा में जनता ने नकार दिया था, उनका नाम लिया और कहा कि हमारे प्रत्याशी साहू ने जो कॉलेज की मांग की है उसे पूरा किया जा रहा है। सीएम डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। सीएम ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से अटल विकास यात्रा रखने को लेकर तकलीफ होती है। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम से यात्रा चारों तरफ विकास दिख रहा है। इस यात्रा से अटल के संदेश अटल स्मृति पत्र के माध्यम से पहुंचाएंगे।
ज़रूर पढ़ें : सीएम रमन की अटल विकास यात्रा आज पहुंचेगी धरमजयगढ़,इतने करोड़ विकास कार्यों को देंगे सौगात..
सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस 2000 से 2003 तक गरीबी हटाओ के नारे लगाती रही। जबकि इनकी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 50-60 साल कांग्रेस सरकार होने के बावजूद एक रुपया किलो चावल देने की योजना बना नहीं पाई। लोगों के बीमार पड़ने पर 1000 हजार रुपये की बीमा की योजना तक नहीं बना पायी और विकास ढूंढने निकले हैं। हमारी सरकार ने 55 लाख स्मार्ट कार्ड योजना बनाई। कांग्रेस सरकार के जमाने में 5 क्विंटल धान खरीदने की हिम्मत नही थी। हमारी सरकार ने 70 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी कर रही है। 2022 तक कोटा क्षेत्र का कोई आदमी नहीं होगा, जिसके पास घर नहीं होगा।