फर्जी शिक्षक: हर रोज देनी होगी सत्यापन की रिपोर्ट, प्रमाणपत्रों की जांच को अफसरों की छुट्टियां हुईं रद

बेसिक शिक्षा से जुड़े जिला और ब्लॉकस्तरीय अफसरों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद कर दी गई हैं।

उपशिक्षा अधिकारी को छुट्टी देने पर प्रमाणपत्रों की जांच की पूरी जिम्मेदारी डीईओ-बेसिक की होगी।

अमान्य प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों की जांच को शिक्षा विभाग ने युद्धस्तर पर अभियान छेड़ दिया।

अमान्य प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों की जांच के लिए शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने गुरुवार को नए आदेश दिए।

इसमें सभी डीईओ को आठ बिंदुओं का फार्मेट जारी करते हुए प्रतिदिन शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापन की रिपोर्ट मांगी गई है।

मालूम हो कि प्रमाणपत्रों की संख्या को ज्यादा देखते हुए हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को 27 दिसंबर तक की मोहलत दे दी है। इस मामले में 28 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

निदेशक स्तर पर इसकी समीक्षा हर हफ्ते होगी।