खटीमा: पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ। वही उधमसिंह नगर के खटीमा में ग्राम सभा बंडिया के मतदान केंद्र 70 में फर्जी मतदान होने की शिकायत मिली। सामने आया कि मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे पंकज कुमार का वोट मतदान कर्मियों ने पहले ही डाल दिया। उनके विरोध करने पर अधिकारी ने गलती महसूस कर मामला रफा-दफा कर दिया, लेकिन पंकज कुमार ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, मचा हड़कंप