Entertainment News: डोरी के सहारे छोटा सा कपड़ा बांधकर ऊर्फी जावेद ने दिए Weird पोज, ट्रोल्स बोले- कोई लोटा दे दो | Nation One

ENTERTAINMENT NEWS

Entertainment News: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा चर्चा मे रहती है। बता दें कि उर्फी अपने फैशन चॉइस के लेकर सुर्ख़ियों में है।

बिकनी से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक उर्फी अपने ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में उर्फी ने साबित कर दिया है कि वह आसानी से कुछ भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े – Shehnaaz Gill At Brahma Kumaris Event: ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में लीन होती नजर आई बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल,देखे विडियो । Nation One

वहीं ट्रोल्स के निशाने पर आने के बावजूद उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी कर ही देती है।

Entertainment News: उर्फी ने ग्रीन मोनोकिनी में किया वीडियो साझा

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली उर्फी ने अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह लाइट ग्रीन कलर के मोनोकिनी ड्रेस और हाई हील्स में नजर आ रही हैं।

https://twitter.com/firstindiatelly/status/1522828421860003840?s=20&t=vQvGjm2T5NTiLNzh6tBVhQ

उर्फी ने दिए Weird पोज

वीडियो में वह फैंस का पारा बढ़ाने वाले पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का मेकअप लाइट है जिसमें वह जबरदस्त और काफी हॉट नजर आ रही हैं।

बता दें कि उन्होंने अपने बालों की फ्लिक्स निकाल कर पोनी बनाई हुई है। वहीं इस ड्रेस में सिर्फ डोरी नजर आ रही है जिसे बांधकर उर्फी ने इसे बॉडी से लगा रखा है।

इसे भी पढ़े – Champawat by-election: चंपातव उपचुनाव में कांग्रेस की यह उम्मीदवार देगी सीएम धामी को टक्कर, जानें निर्मला गहतोड़ी के मायने | Nation One

इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक्ट्रेस के फैंस ने जहां इस लुक कि तारीफ़ की है वहीं बिग बॉस फेम ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं।

एक फैन ने लिखा,”बहुत सुंदर।” एक अन्य ने लिखा, “क्यूट।” एक तीसरे ने लिखा, “हॉटी।” वहीं एक अन्य ने कहा “बोल्ड एन ब्यूटीफुल।”

इसे भी पढ़े – Vicky Katrina Romance: पूल में रोमांस करते कूल नजर आया ये दो हंसो का जोड़ा, फैन्स मजे लेते हुए कुछ ऐसा पड़े बोल। Nation One

वहीं एक यूजर ने लिखा, “कुछ तो शर्म करो।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “शर्म कर लो यार कुछ तो कुछ भी पहन लेती हो।” और एक यूजर ने उर्फी का पोज देखकर लिखा कोई लोटा दे दो ।

देखा जाए तो उर्फी हमेशा अपनी अदांए फ्लॉन्ट करती हैं । लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से ट्रोल भी होती हैं।