Entertainment News: डोरी के सहारे छोटा सा कपड़ा बांधकर ऊर्फी जावेद ने दिए Weird पोज, ट्रोल्स बोले- कोई लोटा दे दो | Nation One
Entertainment News: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा चर्चा मे रहती है। बता दें कि उर्फी अपने फैशन चॉइस के लेकर सुर्ख़ियों में है।
बिकनी से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक उर्फी अपने ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में उर्फी ने साबित कर दिया है कि वह आसानी से कुछ भी कर सकती हैं।
वहीं ट्रोल्स के निशाने पर आने के बावजूद उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी कर ही देती है।
Entertainment News: उर्फी ने ग्रीन मोनोकिनी में किया वीडियो साझा
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली उर्फी ने अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह लाइट ग्रीन कलर के मोनोकिनी ड्रेस और हाई हील्स में नजर आ रही हैं।
उर्फी ने दिए Weird पोज
वीडियो में वह फैंस का पारा बढ़ाने वाले पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का मेकअप लाइट है जिसमें वह जबरदस्त और काफी हॉट नजर आ रही हैं।
बता दें कि उन्होंने अपने बालों की फ्लिक्स निकाल कर पोनी बनाई हुई है। वहीं इस ड्रेस में सिर्फ डोरी नजर आ रही है जिसे बांधकर उर्फी ने इसे बॉडी से लगा रखा है।
इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक्ट्रेस के फैंस ने जहां इस लुक कि तारीफ़ की है वहीं बिग बॉस फेम ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं।
एक फैन ने लिखा,”बहुत सुंदर।” एक अन्य ने लिखा, “क्यूट।” एक तीसरे ने लिखा, “हॉटी।” वहीं एक अन्य ने कहा “बोल्ड एन ब्यूटीफुल।”
इसे भी पढ़े – Vicky Katrina Romance: पूल में रोमांस करते कूल नजर आया ये दो हंसो का जोड़ा, फैन्स मजे लेते हुए कुछ ऐसा पड़े बोल। Nation One
वहीं एक यूजर ने लिखा, “कुछ तो शर्म करो।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “शर्म कर लो यार कुछ तो कुछ भी पहन लेती हो।” और एक यूजर ने उर्फी का पोज देखकर लिखा कोई लोटा दे दो ।
देखा जाए तो उर्फी हमेशा अपनी अदांए फ्लॉन्ट करती हैं । लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से ट्रोल भी होती हैं।