Entertainment News: ये है साउथ के मुकेश अंबानी, 369 गाड़ियों के मालिक, रोज करते है अलग कार की सवारी | Nation One

entertainment news

Entertainment News: मुकेश अंबानी को तो हर कोई जानता है पर क्या आप साउथ के सबसे अमीर व्यक्ति जो जानते है जिन्हे साउथ का मुकेश अंबानी भी कहा जाता है।

बता दें कि ये भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश की तरह कोई बिजनेस मैन नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। इनका नाम है ममोटी।  

देखा जाए तो यह साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं। इन्होंने अपने फिल्म करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है औऱ बहुत नाम भी कमाया है।

वहीं इनके नाम के साथ – साथ अमीरी के चर्चे भी कम नही है। बता दें कि यह अपनी दिनचर्या के दौरान कई गाड़ियां बदलते हैं।

अगर हम कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 210 करोड़ की संपत्ति मौजूद है और 369 गाड़ियां भी है।

वैसे तो इन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के बदौलत लाखों लोग फोलो भी करते हैं। लोकिन इनकी Personality के फैंस भी कम नही है।

गौरतलब है कि साउथ के होने की वजह से ममोटी ज्यादातर मलयालम फिल्मों में अभिनय में काम करते हैं। जहां से इन्हें न जाने कितनी लोकप्रियता मिली है।

Entertainment News: क्या बनना चाहते थे ममोटी

बता दें कि ममोटी शानदार अभिनेता के साथ-साथ वकील भी बनना चाहते थे क्योंकि उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर ली थी और वह वकील बनने के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ला धकेला।

इसे भी पढ़े – Dehradun: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का प्रयास लाया रंग, अब डाट काली से मोहंड के बीच रहेगा फुल मोबाइल नेटवर्क | Nation One

फिल्म इंडस्ट्री का यह  एक वरदान साबित भी हुआ क्योंकि उन्हें इस इंडस्ट्री से भरमार दौलत और लोगों भरपूर प्यार मिला है।

साउथ फिल्म में इंटरेस्ट रखने वाले लाखों फैन उनकी एक्टिंग के फैन है।