
Entertainment News: सामंथा ने बांधे रणवीर सिंह की तारीफों के पुल, बोली हो गई हूं Ranveerified | Nation One
Entertainment News: आजकल करण जौहर का चैट शो काफी ट्रैडिंग चल रहा हैं। वहीं जब शो में रणवीर सिंह पहुंचे तो उन्होनें साउथ ऐक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की प्रशंसा पर काफी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल अक्षय कुमार और सामंथा साथ में ही करण के चैट शो में नजर आए थे और तभी लोगो नें रणवीर की काफी प्रशंसा की थी।
जिसके तहत बॉलीवुड एक्ट्रर रणवीर ने बताया कि सामंथा और उन्होंने ने एक विज्ञापन में एक साथ शूट किया था।
उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि आगे भी भविष्य में हमारे पास और कुछ भी स्क्रीन पर साथ करने के लिए होगा क्योंकि वो मुझे एक अद्भुत और बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति लगती है।
सामंथा एक काफी खूबसूरत और पॉजीटिव एनर्जी वाली कलाकार हैं। हम दोंनो ने साथ में एक एड में काम किया था। हम दोंनो वहीं पर पहली बार मिले थे और वही से हमारी बातचीत शुरू हुई थी। तब ही उसी दिन उन्होंने कहा था कि ‘अरे, मैं कल कॉफी विद करण की शूटिंग कर रही हूं।’
रणवीर करना चाहत है फीचर फिल्म
बता दें कि रणवीर ने आगे जाकर सामंथा रूथ प्रभु के साथ काम करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि, “मैं एक कलाकार के रूप में सामंथा की बहुत ज्यादा सराहना करता हूं और इससे भी कई ज्यादा एक व्यक्ति के रूप में उनकी सराहना करता हूं। मेरी यही उम्मीद है कि मैं आगे भविष्य में जाकर उनके साथ मैं एक पूर्ण फीचर फिल्म करना चहूंगा।”
Entertainment News: सामंथा ने रणवीर के लिए कहा कुछ ऐसा
जानकारी के लिए बता दें कि शो के रैपिड फायर राउंड में, करण ने सामंथा से पूछा था कि अगर उनको एक बैचलरेट पार्टी की मेजबानी करनी है, तो वो किन दो बॉलीवुड हंकों को डांस करने के लिए किराए पर लेंगी।
जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने जबरदस्त जवाब देते हुए कहा कि, “रणवीर सिंह और रणवीर सिंह.”
वहीं दूसरा सवाल पूछा था कि क्या उनको अक्षय कुमार के साथ प्रेम त्रिकोण में कास्ट किया गया था, और वो कौन सा दूसरा पुरुष अभिनेता है जिसे वह चुनेंगी। जिसके जवाब में भी ‘रणवीर सिंह’ कहा था।
इसे भी पढ़े- Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मिजाज | Nation One
उन्होनें कहा “मैंने कल उनके साथ एक विज्ञापन का शूट किया था और मैं पूरी तरह से रणवीर-इफाइड हूं।”