Entertainment News: Jr NTR ने ली हनुमान दीक्षा 21 दिन रहेंगे नंगे पैर, खाएंगे सात्विक खाना | Nation One

entertainment news

Entertainment News:  डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने रिलीज के बाद सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था।

जिस वजह से साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि रिलीज के 24 दिन बाद भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। औऱ अब तक यह फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

लेकिन इसी बीच जूनियर एनटीआर एक बार फिर से हैडलाइन्स में आ गए हैं। इसकी वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि अध्यात्म है।

जी हां, RRR की रिलीज के बाद एक्टर राम चरण ने सबरीमाला मंदिर में दीक्षा ली थी। इस दौरान करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है औऱ साथ ही सात्विक भोजन करेंगे।

Entertainment News:  मेगास्टार राम चरण ने भी ली थी दीक्षा

दरअसल एक्टर का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में वो भगवा रंग का कुर्ता-पायजामा पहने, गले में माला और माथे पर तिलक लगाए दिख रहे हैं। जिस से इस बात का खुलासा हुआ है।  

बताया तो यह भी जा रहा है कि जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और दीक्षा लेते देखा गया था। सूत्रो के मुताबिक, उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा की थी। जिस मे उन्हे भगवा कपड़ों में देखा गया था।

बता दें कि जूनियर एनटीआर से पहले मेगास्टार राम चरण ने भी अयप्पा दीक्षा ली थी। राम चरण पूरे 45 दिनों के नियम का पालन कर रहे हैं। जिस वजह से आरआरआर की सक्सेस पार्टी में भी फिल्म स्टार राम चरण नंगे पैर ही स्पॉट हुए थे।

इसे भी पढ़े – Health Tips: जानिए कैसे करें Unresolved Trauma का सामना, इन टिप्स से मिलेगी राहत | Nation One

वहीं जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म RRR की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन वह जल्द ही डायरेक्टर कोराताला शिवा की बनाई एक फिल्म में देखा जाएगा।

ताजुक की बात यह है कि इस इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने अपना वजन भी घटाया है। तो इनका यह किरदार देखना काफी दिलचस्प  होगा जिसका फैंस भी बेसबरी से इंतजार कर रहे है।