Entertainment News: अक्षय कुमार की फिल्म Prithviraj के किरदारों की पगडियां और कपड़ो की संख्या जानकर हो जाएंगे हैरान, पढ़े पूरी खबर | Nation One

Prithviraj Movie Trailer

Entertainment News: अक्षय कुमार की एतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । बता दें ये फिल्म 3 जून को हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होने जा रही है ।

फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्रिवेदी ने कुछ ऐसा कहा कि सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश। जी हां, फिल्म के निर्देशक ने बताया कि, इस फिल्म को बनाने में जितने कपड़े तैयार किए गए है उतने कपड़ो में 500 बरातों के सभी बरातियों को सजाया जा सकता है ।

इसे भी पढ़े – Chardham Yatra: बिना पंजीकरण पहुंचे यात्रिंयो को ऋषिकेश में रोका जाएगा, ओवर चार्जिंग होने पर की जाएगी चालान की कार्रवाई | Nation One

फिल्म पृथ्वीराज में उन्होंने इतिहास को सच्चे और असली रूप में दर्शाने के लिए जी तोड़़ मेहनत की है ताकि वह दर्शको को कनैक्ट फील करा पाए ।

Entertainment News: यहां से मंगाई गई है ये विभिन्न प्रकार की पगडियां

आपको बता दें कि, यू तो राजस्थान ‘अतिथि देवो भवा’ परंपरा का प्रतीक है लेकिन इसी के साथ राजस्थान विशेष प्रकार की पगडियों के लिए भी मशहूर है ।

जानकारी है कि इस फिल्म में जितनी भी पगडियां देखी गई है, वे सब राजस्थान के बहतरीन पगडी विशेषज्ञ से बनवाई गई है ।

हैरानी की बात यह है कि पगडियां गिनती में 500 से भी ऊपर है । जिसमे राजा की पगडी अलग है, प्रजा की अलग, कारिंदो की अलग और कारीगरों की अलग है ।

कपड़ो की संख्या सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन

अब अगर बात फिल्म के कलाकारों के कपड़ो की करे तो बता दें कि, फिल्म के कॉस्टयूम डिजाइनर ने फिल्म पृथ्वीराज के लिए इतने कपड़े बनाए है कि, देश में होने वाली 500 शादियों के सभी बारातियों को इसमें सजाया जा सकता है ।

इसे भी पढ़े – Hemkund Sahib: 22 मई से शुरू होगी हेमकुंड साहिब यात्रा, जाने से पहले पढ़ लीजिए ये गाइडलाइन्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण जरूरी | Nation One

कपड़ो की गिनती 50 हजार से ऊपर है । राजस्थान के मंजे हुए कारीगरों को खास मुंबई बुलाकर सारे कॉस्टयूम तैयार कराए गए है ।

जानकारी के मुताबिक पृथ्वीराज’ का अनौखा अंदाज सिनेमाघरों मे 3 जून को रिलीज होगी।