Entertainment News: Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- कुछ ऐसा… | Nation One

entertainment news

Entertainment News: करण मेहरा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खाफी सुर्खियों मे है। बता दें कि पिछले साल से वह अपनी पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा को लेकर र्चचा का विषय बने हुए है।

Entertainment News: करण ने लगाए ये आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि निशा ने करण पर मारपीट और धोखेबाज़ी के आरोप लगाए थे । साथ ही पुलिस में उनकी शिकायत भी की थी लेकिन अब करण ने भी अपना मुंह खोल दिया है। उन्होनें ङी अपनी पत्नी निशा पर कई आरोप लगाए हैं।

दरअसल करण ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पत्नी निशा पिछले 11 महीने से एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में हैं और वह उस शख्स के साथ उसी घर में रह रही हैं जिसमें वह करण के साथ रहा करती थीं।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में हर व्यक्ति का बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड – धन सिंह रावत | Nation One

साथ ही करण ने कहा है कि वह शख्स पहले से ही शादीशुदा है और अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर निशा के साथ उन्हीं के घर में रह रहा है।

इसे भी पढे़ – Entertainment News: Jr NTR की आगामी फिल्म “एनटीआर30” का टीजर हुआ रिलीज,एक्टर ने शेयर किया पोस्ट | Nation One

वहीं ऐक्टर नें डिज़ाइनर रोहित वर्मा और एक्ट्रेस मुनीषा खटवानी पर भी आरोप लगाए है कि वह निशा को सपोर्ट कर रहे थे, अब उन्होंने भी उनकी पत्नी का साथ छोड़ दिया है और निशा उन्हें अपने बेटे से भी नहीं मिलने दे रही हैं।