Entertainment News: Akshay Kumar को गुटखे का Ad करना पड़ा भारी, ऐसे मांगी माफी | Nation One

entertainment news

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार वैसे तो बहुत ऐड करते है लेकिन बीते दिनों एक ऐड की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। बता दें कि अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाले की ऐड की वजह से अक्षय कुमार लोगों के निशाने पर आ गए।

जहां एक तरफ अक्षय कुमार अक्सर यह कहते देखें जाते हैं कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करते। फैंस को एक्टर हेल्दी लाइफ जीने की एडवाइस देते हैं।

जिस वजह से एक्टर ने तंबाकू ब्रांड का ऐड करने के लिए माफी मांगी है। लेकिन अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि अब वह इस विज्ञापन के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं।

Entertainment News: Akshay Kumar ने मांगी माफी

एक्टर ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘आई एम सॉरी। मैं आप सभी मेरे शुभचिंतकों और फैंस, सभी से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है।

हालांकि, मैंने कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया और ना ही करूंगा। विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर आपकी जो भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। इसलिए पूरी विनम्रता के साथ इनका सम्मान करता हूं। 

साथ ही एक्टर ने लिखा – ‘मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन से मिली फीस को मैं अच्छे काम में लगाऊंगा। हो सकता है, कानूनी कारणों से ब्रांड इसे कुछ समय तक ऑनएयर रखे।

इसे भी पढ़े – Jersey: छायी इश्क की बहार खत्म हुआ शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘जर्सी’ का इंतजार | Nation One

जब तक कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती, तब तक ऐड ऑनएयर हो सकता है। लेकिन, मैं वादा करता हूं कि भविष्य में अपने निर्णय को लेकर सचेत रहूंगा। बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और दुआएं मांगता रहूंगा।’

New Delhi: Bollywood actor Akshay Kumar during an event, in New Delhi on Monday, May 28, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI5_28_2018_000159B)

जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय कुमार का एक ऐड रिलीज हुआ था। जिसमें वह अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक पान मसाला ऐड में नजर आए थे। जिसके बाद एक्टर के फैंस ने ऐड को लेकर नाराजगी जताई। जिस वजह से उन्होने माफी मांगी ।