Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान भले ही कोई फिल्मी हस्ती न हो और लाइमलाइट से भी दूर हो लेकिन कुछ ही वर्षों में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त फैन फोलोविंग बना लिया है।
बता दें कि इरा खान ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। जिसमे वह बिकनी पहनकर अपने दोस्तों के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। उनका यह बोल्डनेस अंदाज सभी को काफी पसंद आया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इरा आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी हैं। 2002 में दोनों का तलाक हो गया।
वहीं अब तस्वीरो की बात करें तो वह इंटरनेट पर गजब ढा रही है। वह तस्वीरों में मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रही है।
इरा ब्लैक एंड व्हाइट स्विमसूट और राउंड चश्मा पहने नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में, इरा को पूल में एक दोस्त को फ्रेंच फ्राइज़ खिलाने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है।

इरा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “हम स्विम-वियर मॉडल भी हो सकते हैं। बिना वजह के पूल में… खासकर इस गर्मी में।”

Entertainment News: फैंस ने इस अंदाज मे की तारीफ
इरा के फैन्स कमेन्ट में खूब प्यार लूटा रहे हैं। पोस्ट पर अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने लिखा, ‘बिलकुल’। वहीं एक यूजर ने कहा, “तुम आसमान में हो, लाखों तारे हैं लेकिन चांद एक ही है, तुम जमीन पर हो, लाखों नज़ारे, लेकिन ताज तो एक ही है, वो हो तुम।” इस फोटो को अब तक 13 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
देखा जाए तो सोशल मीडिया पर इरा खान इरा खान आमतौर पर मुखर होती हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर बोलती हैं। उनकी हाल ही के पोस्ट मे भी वह सामान्य चेहरों और नकली मुस्कान के बारे में बात करती दिखी है।

इरा ने अपनी पहली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने कैमरा ऑन किया और अभी मेरा चेहरा ऐसा दिखता है। मेरे चेहरे पर यही भाव है।
इसे भी पढ़े – Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: अब फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Ranveer और Alia की अवेटेड फिल्म की ‘रिलीज डेट हुई Out | Nation One
जिसके बाद कहा कि मैं बहुत सीरियस दिखती हूं। जब मैं वास्तव में सामान्य हो रही हूं।” उन्होंने यह भी कहा, “यह मेरा सामान्य चेहरा है। यह स्माइली या खुश नहीं है लेकिन यह दुखी भी नहीं है।
मैं कहूंगी कि यह काफी कांस्टेंट है।” उसने बाद के पोस्टों में नकली मुस्कान के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, “नकली मुस्कान पर एक असफल प्रयास अधिक उदासी को चित्रित कर सकता है।”
देखा जाए तो इरा का ये बोल्ड लुक इंटरनेट पर जमकर छा रहा है।