Entertainment News: प्रेग्नेंसी में और भी खूबसूरत हो गई हैं सोनम कपूर, रजवाड़े लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप | Nation One

entertainment news

Entertainment News: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं।

बता दें कि कुछ ही समय पहले सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही वह काफी चर्चा मे आने लगी।

वहीं अब सोनम ने अपने फैंस को लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई हैं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

दरअसल इन इस तस्वीर में सोनम का लुक देखने लायक है। मां बनने की खुशी और ग्लो सोनम के चेहरे पर अलग ही देखने को मिल रहा है।

बता दें कि सोनम फोटोज में क्रीम कलर के साटन ड्रेस में देखी जा सकती हैं। गले में उन्होंने एक लंबा और हेवी सा हार पहन रखा है, जो उन्हें रजवाड़ा लुक दे रहा है।

देखा जाए तो यह फोटोशूट काफी अलग औऱ दिलचस्प है, इसको फैंस ने भी काफी पसंद किया है।

Entertainment News: ‘स्टनिंग और फ्लालेस’ बताया

 वहीं सोनम ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका क्यूट बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

साथ ही वे लिखती हैं, “पिछली रात मेरे @abujani1 के बर्थडे इवनिंग के लिए, @abujanisandeepkhosla और @kapoor.sunita ???? के कपड़ों में जिसे मेरी बेबी @rheakapoor @abhilashatd ने डिजाइन किया”।

हालांकि फैंस ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिए है। साथ ही इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं।

इसे भी पढ़े – TamilNadu: यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर देवर ने किया दिल दहलाने वाला काम, जला दिया महिला और बच्चे को जिंदा | Nation One

वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें ‘स्टनिंग और फ्लालेस’ बताया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “सुपर एलिगेंट। लव इट’। जिससे यह तो पता लग गया है कि फैंस इसको काफी पसंद कर रहे है।