Entertainment News: हमने फिल्मे तो काफी देखी है और उसमे नए-नए किरदारो को भी देखा है। साथ ही रोमांटिक सीन भी देखे है पर कभी भाई- बहन का रोमांस देखमा तो सोचा भी नही जाता।
लेकिन फिल्मी दुनिया में कलाकार अपनी बाहरी रिश्तों को भुलाकर कई अलग अलग किरदार निभाते हैं और अपने अभिनय भी कराते है।
हालांकि कई बार अपने अभिनय के बजाए पर्दे पर वो किसके साथ नज़र आ रहे हैं इस पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।
Entertainment News: कौन सी फिल्म का है यह सीन
जी हां हम बात कर रहे है 1958 की आई फ़िल्म “हावड़ा ब्रिज” की जिसमें जाने माने कॉमेडियन महमूद और उनकी बहन मीनू मुमताज पर्दे पर एक साथ नज़र आए थे।
बता दें कि दोनो को फिल्म मे एक रोमांटिक सीन करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें बड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
देखा जाए तो फिल्म सफल भी हुई और लोगों ने खूब पसंद भी किया। लेकिन प्रसिदध् होने का कारण काम के बजाए मीनू मुमताज और महमूद के एक साथ रोमांटिक सीन था।
वैसे तो दोनों के किरदारों की अपनी सीमा बंधी हुई थी और कुछ समय बाद ये आलोचना भी बंद हो गई और लोगों ने उन्हें आगे उनके कामों के लिए खूब सरहाया भी है।
इसे भी पढ़े – Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के हालात हुए बेकाबू, राष्ट्र मे आपातकाल लागू, पढ़े पूरी खबर | Nation One
अब हम मीनू मुमताज की बात करे तो उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम बाल कलाकार के तौर पर 1958में फिल्म सोने की चिड़िया से किया था और इनकी मृत्यु 23 अक्टूबर2021 में कनाडा में हुई हैं।
दूसरी ओऱ महमूद कॉमेडियन के साथ फिल्म निर्माण में भी काम कर रहे थे। जिनकी मृत्यु 23 जुलाई 2004 में हुई थी। लेकिन दोनो को नाम आज भी काफी लिया जाता है।