ममता का मोदी सरकार पर हमला, सबको भगाने वाले एक दिन खुद देश से भाग जाएंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

ममता ने सीधे मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह कानून तुरंत वापस नहीं लिया तो इस सरकार को जाना होगा।

 

 

ममता ने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि कानून तुरंत वापस लिया जाए।

कहा कि प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर मतविभाजन में हिस्सा नहीं लिया जिसका मतलब है कि वह इसका समर्थन नहीं करते, उन्हें संशोधित नागरिकता कानून को वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘अगर नागरिकता कानून इतना अच्छा है तो पीएम मोदी जी आपने वोट क्यों नहीं डाला? आप दो दिन संसद में थे, लेकिन जब आपने वोट नहीं डाला तो मुझे ये अंदाजा है कि आप भी इस कानून का समर्थन नहीं करते ‘