ENGLAND VS INDIA: सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने दिया बड़ा बयान…

ENGLAND VS INDIA: सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने दिया बड़ा बयान...

रविवार को भारत ने साउथैम्पटन में 60 रनों से मैच गंवा और इसी के साथ 1-3 से सीरीज से भी हाथ धो बैठे। 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और रहाणे के अलावा किसी बल्लेबाज ने जोर नहीं लगया। मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में मिली हार की वजह उपरी क्रम के बल्लेबाज और इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबाव रहा।

मैन आफ द मैच मोइन अली (63/5 और 71/4) और जेम्स एंडरसन के अलावा बेन स्टोक्स के दो-दो विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को 60 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, “मैंने सोचा कि इंग्लैंड ने हमें यह लक्ष्य देने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन जिस तरह की पिच थी और गेंद घूम रही थी उससे हमारे लिए यह चुनौतीपूर्ण था। हमने सोचा कि हमारे पास इस मैच को जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन हमें वह शुरूआत नहीं मिल पाई जो हम चाहते थे।”

भारतीय टीम ने लंच से पहले 42 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन लंच के बाद वह एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी और इसके बाद उसने आखिरी के सात विकेट कुल 61 रन पर गिर गए। मेहमान टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ने कहा, “ उन्होंने (इंग्लैंड) गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और हमें दबाव में बनाए रखा। इसका श्रेय उनकी अच्छी गेंदबाजी को जाता है। जीत का श्रेय इंग्लैंड टीम को जाता है। आप बड़ी साझेदारी करके ही मैच जीत सकते हैं लेकिन हम हमेशा दबाव में रहे।”