ऊर्जा निगम के एक जेई को बिल पास कराने के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। पूछताछ के बाद टीम रिश्वतखोर जेई को हल्द्वानी ले गई। आरोपित जेई सुबोध कुमार की तैनाती रामनगर सब स्टेशन पर है। वर्तमान में वह काशीपुर में रहता है।
रामनगर स्टेशन रोड निवासी हेमंत कुमार ऊर्जा निगम में ठेकेदार हैं। उनकी मित्तल इलेक्ट्रिकल्स और मित्तल इलेक्ट्रोबिल्डर्स नाम से फर्म है। दो साल पूर्व रामनगर ऊर्जा निगम के अधीन कोटाबाग क्षेत्र में हेमंत कुमार ने लाइन बिछाने व पोल लगाने का कार्य किया था, लेकिन भुगतान नहीं हुआ था।
बिल के भुगतान के एवज में 25 हजार रुपये की थी मांग
इसके बाद वहां तैनात जेई सुबोध नेगी पुत्र जयपाल नेगी मूल निवासी ग्राम सूला पट्टी असवाल स्यू जिला पौड़ी गढ़वाल का तबादला रामनगर ऊर्जा निगम के विद्युत सब स्टेशन चिल्किया में हो गया था। ठेकेदार हेमंत कुमार जेई से अपने बिलों के भुगतान किए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जेई बिल के भुगतान के एवज में 25 हजार रुपये की मांग करने लगा।
16 मार्च को ठेकेदार ने मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद विजिलेंस टीम ने जांच की तो शिकायत सही मिली। विजिलेंस के निरीक्षक अरूण कुमार के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। गुरुवार दोपहर में ठेकेदार हेमंत चिल्किया ऊर्जा निगम में जेई के कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने जेई को दस हजार रुपये दिए तो जेई ने 15 हजार की और मांग की। इसके बाद जेई ने दस हजार रुपये गिनकर जेब में रखे। इसी दौरान विजीलेंस टीम ने उसे दबोच लिया।