जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ | Nation One
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरूवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरु हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय रायफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कुलगाम के यमराच में तड़के संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरु हो गई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।