हरिद्वार: हत्या,दुष्कर्म और अत्याचार करने वाली घटानाएं अब देवभूमि के लिए एक आम बात हो गई है। जहां एक ओर देवभूमि को सबसे सुरक्षित माना जाता था वही अब लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से उत्तराखंड का नाम भी क्राइम की लिस्ट आने लगा है। इस तरह की घटानाओं से आए दिन हमारी देवभूमि शर्मसार हो रही है। ताजा मामला हरिद्वार के शांतरशाह का है। जहां एक महिला को अकेला देख चौकीदार की नियच बिगड़ गई। जब वह रेप न कर पाया तो उसने खौफनाक काम कर डाला। दुष्कर्म में विफल होने पर ही गांव शांतरशाह में महिला पिंकी की हत्या की गई थी। स्थानीय पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए एक निर्माणाधीन कालोनी के चौकीदार और एक मजदूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिंकी हत्याकांड का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें:अच्छी खबर: अब उत्तराखंड के युवाओं के लिए विदेशों में भी खुला नौकरी का पिटारा
पांच नवंबर को क्षेत्र के शांतरशाह में सुरक्षा एनक्लेव कालोनी की सुरक्षा दीवार से सटे मुनेश सैनी के खेत में एक महिला का शव मिला था। मृतका की शिनाख्त पिंकी पत्नी राजू निवासी गांव खेड़ी शिकोहपुर भगवानपुर के रूप में हुई थी। सामने आया था कि शांतरशाह गांव में पिंकी का मायका है। उस दौरान मृतका के पति ने पत्नी की हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाकर अज्ञात में केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें:देहरादून में रिश्ते हुए शर्मसार, युवती को सौतेले बाप और भाइयों ने बनाया हवस का शिकार…
पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से सटी निर्माणाधीन सुरक्षा एनक्लेव कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में मृतका कालोनी के चौकीदार मेवालाल पुत्र मोहन निवासी सिधिया पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी यूपी के साथ दिखाई दी थी।
पुलिस जब कालोनी में पहुंची तो चौकीदार गायब मिला। बाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पतंजलि फेज एक के पास चौकीदार को पकड़ लिया। थाने में पूछताछ में चौकीदार ने घटनाक्रम का खुलासा किया। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि महिला की जान पहचान चौकीदार से थी। एक नवंबर को चौकीदार ने उसे रात को अपने पास बुलाया था। उस दौरान कालोनी में मजदूरी करने वाला बनिया उर्फ गुलजार निवासी गांव घोड़ेवाला बहादराबाद एवं उसके गांव के ही नूर आलम एवं कुर्बान भी मौजूद थे।