Electric Scooters Burning: जैसे की हम जानते हैं कि प्रतिदिन देश के अलग-अलग हिस्सों में इलेक्ट्रिक वाहनों में आहग लग रही है।
वहीं अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घटनाओं को गंभीरता से ले लिया है। बता दें कि सरकार ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार 21 अप्रैल को खुद ट्वीट कर जानकारी दी। साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि कंपनियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच चल ही है।
Electric Scooters Burning की घटनाओं पर क्या बोले गडकरी?
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा – ‘पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से जुड़े कई हादसे सामने आए हैं। जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।
कुछ लोगों की जान तक चली गई और कई लोग घायल हो गए। लेकिन हमने इन घटनाओं की जांच और सुधारात्मक कदमों पर सिफारिशों के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बना ली है।
जांच के दौरान जो भी चूक करने वाली कंपनियों होंगी उनको जरूरी आदेश जारी किए जाएंगे। औऱ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों की क्वालिटी बेहतर करने को लेकर दिशा निर्देश जारी करेंगे।’
क्या डिफेक्टिव वाहनों को लिया जाएगा वापस?
बता दें कि नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि सरकार डिफेक्टिव इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस लेने की कार्रवाई भी कर सकती है।
उन्होंने कहा कि -‘यदि किसी कंपनी की किसी भी प्रोसेस में लापरवाही पाई गई, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी डिफेक्टिव वाहनों को तुरंत वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा। ’
साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘सरकार की जांच चलेगी, लेकिन इस बीच इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां अपनी ओर से अग्रिम कार्रवाई करते हुए तुरंत डिफेक्टिव वाहनों को वापस ले सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयत्न हमारा है।
कौन कर रहा है Electric Scooters Burning घटनाओं की जांच?
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी, डीआरडीओ और आईआईएससी बेंगलुरु को जांच करने का आदेश दिया है।
अचानक कैसे हुआ Electric Scooters में धमाका
देखा जाए तो पिछले 2 महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के कई मामले सामने आए है। जानकारी के अनुसार ये ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी के स्कूटरों के साथ हुए।
बता दें कि एक मामला 20 अप्रैल का है। जहां तेलंगाना के निजामाबाद जिले में घर के अंदर रखे इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान स्कूटर की बैटरी में जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई।
गंभीरता की बात यह है कि एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। जिसके तहत पुलिस ने कंपनी प्योर ईवी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया है।
वहीं अगर हम इलेक्ट्रिक कंपनियों की बात करें तो उनका कहना है कि वे जांच करवा रही हैं कि उनके स्कूटरों की बैटरियों के साथ ऐसी क्या दिक्क्त आ रही है। वहीं कुछ दूसरी कंपनियां डिफेक्टिव स्कूटर वापस लेने की भी तैयारी में है।
इसे भी पढ़े – Bhool Bhulaiyaa 2 : करने दर्शको को चिल आई ‘भूल भुलैया’ फिर, नई कहानी संग नए किरदार जल्द तोड़ेंगें फैन्स का इंतजार | Nation One
एक रिपोर्ट के मुताबिक ओकिनावा Okinawa ने अपने Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तीन हजार से ज्यादा यूनिट्स को वापस लेने का फैसला भी ले लिया है, ताकि दिक्कतों पर अध्यय़न किया जाए।