निकाय चुनाव: चुनावी प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नारायण सिंह, नैनीताल में प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
नैनीताल: निकाय चुनाव को लेकर पक्ष तथा विपक्ष अब प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतर गए है। वही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी चुनाव के लिए तैयारियों के लिए जुट गए है। वही कांग्रेस के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी है और मलिन बस्तियों के मामले मे कुछ नहीं कर रही है।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने नैनीताल में कांग्रेस पत्याशी सचिन नेगी के लिए जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब विरोधी है और मलिन बस्तियों के मामले मे कुछ नहीं कर रही है। जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की बस्तियों को मलिन बस्ती बनाने का फैसला किया था।
लेकिन भाजपा सरकार ने उन पर विचार नहीं किया, जिसकी वजह से आज मलिन बस्तियों मे रहने वाली जनता बेघर होने की कगार पर है। साथ ही प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कि अगर कांग्रेस फिर से जीतेगी तो वो मलिन बस्ती समेंत अन्य जन मुद्दों पर कार्य करेगी। ये निकाय चुनाव 2019 के चुनाव से पहले का सेमीफाईनल है जिसे कांग्रेस जीतेगी।