टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार हो रही इस बारिश से ना जाने कितने लोग बेघर “हो गए है और ना जाने कितने लोगों की जाने चली गई है। बारिश का ऐसा ही कहर घनसाली के विकास खंड भिलंगना में बूढ़ाकेदार स्थित कोट गांव में देखने”को मिला।
“जहा भारी बारिश के चलते गांव में आज सुबह बादल के फटने से तीन आवासीय भवन जमींदोज हो गये। वही स्थानीय लोगों की जानकारी से पता चला की हादसे के” वक्त घर में एक ही परिवार के 8 लोग मौजूद थे। मलबे से अभी तक 3 शवों को निकाला जा चुका है। “हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पहाड़ों पर जारी बारिश का कहर घनसाली से लगभग 33 किमी दूर स्थित कोट गांव में देखने को मिला। जहां भूस्खलन होने से तीन घरों पर कहर बरपा। सूचना पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम गांव में रेस्क्यू को पहुंच गई।
एसडीएम पीआर चौहान के अनुसार अभी तक “चार शव निकाले जा चुके हैं। दूरुस्थ क्षेत्र होने के कारण वहां संपर्क नही हो पा रहा है। मलबे से अभी तक कुल तीन शवों को निकाला जा चुका है। हादसे के जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है। साथ ही जिलाधिकारी सोनिका, एसडीएम घनसाली और तहसीलदार बालगंगा भी मौके के लिये रवाना हो चुके हैं।