सभंल में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब लगन चढ़ाकर लौट रहे लोगों का वाहन सम्भल जिले में आगरा हाईवे पर देर रात लीची से भरे डीसीएम से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहजोई थाने के गांव लहरावन का एक परिवार बदायूं के गांव चाचीपुर में आयशर कैंटर में सवार होकर लगन चढ़ाने गया था। रात सवा दो बजे के करीब लहरावन के मोड़ पर हाईवे पर लोगों का वाहन सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गया। भीषण टक्कर में मौके पर ही दो बच्चों और पांच बड़ों की मौत हो गई। देर रात बहजोई के सामुदायिक केंद्र में हादसे के शिकार लोगों को लाया गया। चिकित्सकों ने दो बच्चों समेत सात के मरने की पुष्टि की वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।