हरिद्वार में प्रवाहित की गई शिक्षामंत्री अरविंद पांडे के दिवंगत बेटे की अस्थियां, सभी की आंखे हुई नम
हरिद्वार: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के छोटे बेटे स्व. अंकुर पांडेय की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित की गई। इस दौरान सभी की आंखे नम हो गई।
आज सुबह हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर दिवंगत अंकुर पांडे ( उम्र 24 साल ) की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं। शिक्षा मंत्री के भाई देवानंद पांडेय, अमर पांडेय, जगदीश पांडेय, बड़े बेटे अतुल पांडेय व बहनोई जयप्रकाश तिवारी हरकी पैड़ी पहुंचे।
यह भी पढ़ें: झत्तीसगढ़ में CRPF और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक महिला की मौत
तीर्थपुरोहित विशाल विपुल गोस्वामी के सानिध्य में पंडित शैलेश मोहन गौतम ने पूजा कर्म विधि-विधान से संपन्न कराया। उसके बाद अपनी वंशावली में परिजनों के नाम दर्ज कराए। गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, उज्ज्वल पंडित, विपुल मीश्रोटे, अवधेश कौशिक, अनुराग शर्मा, बृजमोहन भगत ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत अंकुर को श्रद्धांजलि दी।