लखनऊः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे आईएएस नेतराम की नामी-बेनामी संपत्तियां जब्त कर सकता है. मनी लांड्रिंग केस की जांच में ईडी को उनकी आय से अधिक संपत्तियों के बारे में ठोस साक्ष्य मिले हैं. इससे पहले आयकर विभाग की जांच में उनकी 225 करोड़ रुपसे से अधिक की संपत्तियों का खुलासा हो चुका है.
बसपा के शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे नेतराम की की गिनती प्रभावशाली नौकरशाहों में होती थी. वह मायावती के बेहद करीबी माने जाते थे. पिछले साल मार्च माह में वह अचानक उस समय सुर्खियों में आए जब लखनऊ के गोमती नगर समेत देश के अन्य स्थानों पर स्थित उनके ठिकानों पर आयकर का छापा पड़ा.
आयकर विभाग ने नेतराम व उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 225 करोड़ से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेजों के साथ ही लगभग दो करोड़ रुपये नकद और बेनामी लग्जरी कारें मिली थीं. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया. ईडी की जांच में नेतराम की कई शेल कंपनियों के साथ ही दिल्ली, मुंबई व कोलकता में कई बेनामी संपत्तियां होने की जानकारी मिली.
ईडी के सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के साक्ष्यों के साथ ही बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी हासिल कर लिए गए हैं. शेल कंपनियों के जरिए पैसों के लेन-देन भी जानकारी जुटाई गई है. इन संपत्तियों को अटैच करने की कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.