हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में उस समय हड़कंप मच गई जब शनिवार सुबह भूकंप का झटका दर्ज किया गया है। हालांकि इसकी तीव्रता कम थी, लेकिन कुल्लू, कांगड़ा व मंडी के कई इलाकों में इसकी कंपन महसूस की गई है। भारत मौसम विभाग के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाना पर 3.0 दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: अब इस अस्पताल में 18 वर्ष तक के किशोरों को मुफ्त में मिलेगा इलाज
भूकंप का मुख्य केंद्र कुल्लू जिला में दस किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है। भूकंप आधी रात को 12 बजकर 52 मिनट पर आया था। उल्लेखनीय है कि कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा व चंबा जिलों में कुछ सालों से कई बार भूकंप के छोटे छोटे झटके अा चुके हैं।