उत्तराखंड के कुमाऊं में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शनिवार को कुमाऊं के लोग उस वक्त सहम उठे, जब विभिन्न हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसू हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 बताई जा रही है। सुबह करीब 6:32 पर ये झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल की खबर नहीं है। दोनों जिलों में भूकंप आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है और दूरदराज के इलाकों से संपर्क स्थापित कर वहां के हालात का जायजा ले रहा है।
पिथौरागढ़ में झटकों के चलते लोगों के घर से निकलने की सूचना है। वहीं बागेश्वर की डीएम रंजना राजगुुरु ने बताया कि फिलहाल कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। उधर, रुद्रपुर से जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले में कहीं से भी भूकंप की कोई सूचना नहीं है। तहसीलों में चेक कराया जा रहा है। किसी प्रकार के झटके महसूस किए जाने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई।
उत्तराखंड पूरा प्रदेश ही भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन पांच और संवेदनशील जोन चार में आता है। ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में भूकंप के लिहाज से खासे संवेदनशील हैं। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून और टिहरी दोनों पांच और जोन चार में आते हैं।