पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आज गाजीपुर जिला जेल का निरीक्षण किया। रुटीन चेकिंग के तहत हुई इस निरीक्षण कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर संतोष जाहिर किया। लेकिन निरीक्षण उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि क़ैदियों के खाने पीने की व्यवस्था में कु छ खामियां पाई गई हैं, जिसके लिए जेल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि जिला कारागार के हॉस्पिटल में कुछ ऐसे कैदी भी देखने को मिले जो पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे थे। ऐसे में सीएमओ के नेतृत्व में टीम द्वारा उनकी स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि वह स्वस्थ हैं तो उन्हें उनकी बैरक में पहुंचाया जाए। जिला प्रशासन द्वारा जेल में छापे के दौरान हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। निरीक्षण की कार्यवाही में जिलाधिकारी के अलावा पुलिस कप्तान डॉ0 ओम प्रकाश सिंह और जनपद के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
गाजीपुर से प्रदीप दूबे की रिपोर्ट