दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज को अब्दुल रज्जाक ने बताया को बेबी बालर…
दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह जिनको कि दुनिया के तमाम दिग्गजों ने सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है।
अपनी सटीक यार्कर गेंदों से बल्लेबाजों का पसीना निकाल देने वाले बुमराह पर कल एक ऐसा बयान आया जिसे सुनकर हर कोई चौंक ही जाए।
दरअसल एक चैनल पर बोलते हुए पूर्व पाकिस्तानी आल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि बुमराह मेरे सामने बेबी बालर हैं।
अब आप सोचिये जो गेंबाज 140 किलो मीटर प्रति घंटे की रफतार से एक ओवर की छह गेंदे फेंक सकता है, उसको सिरे से खारिज कर दिया।इसको लेकर सोशल मीडिया पर रज्जाक की खिंचाई शुरू हो गई ।
जब उनसे पूछा गया कि अगर बुमराह के सामने आपको आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए होते तो आपकी क्या रणनीति होती।
इस पर उन्होंने कहा, “मैंने दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है। मुझे बुमराह को खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। मुझे गेंदबाजी करते हुए दबाव बुमराह पर होता। जब आप ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों का सामना कर चुके हों, तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है और जब आप ऐसे बोलर्स को खेलकर आएं तो बुमराह मेरे लिए ‘बेबी बोलर’ ही होंगे। मैं आराम से उनका सामना करता। उन्हें भी पता होता है कि मैंने अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है।“
उन्होंने कहा, “बुमराह आज के दौर के खिलाड़ियों में सबसे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने काफी इंप्रूव भी किया है। उनका गेंदबाजी ऐक्शन थोड़ा अलग है, वह अलग तरीके से भागते हैं लेकिन उनकी बॉल रिलीज बहुत अच्छी है।“
साथ ही उन्होंने कहा भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में भी कहा कि उन्हें सचिन तेंडुलकर के बराबर नहीं रखा जा सकता।
उन्होंने कहा, “अगर आप 1992 से 2007 के बीच खेले खिलाड़ियों से बात करें तो वे आपको बताएंगे उस दौर में किस स्तर का क्रिकेट खेला जाता था। उस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते थे। अब दुनिया में उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं। न उस स्तर की बोलिंग है, न बैटिंग है और न ही फील्डिंग है।“
बताते चलें कि 25 वर्षीय बुमराह ने 12 टेस्ट की 24 पारियों में 62, 58 वनडे पारियों में 103 और 77 आइपीएल पारियों में 82 विकेट हासिल किये हैं और लगातार भारतीय टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाज बने हुए हैं।
फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही टीम में वापस आकर हर गलतफहमी को दूर करेंगे।