बेरोजगारी की मार, यहां होमगार्ड बनने के लिए डिग्रीधारक भी बहा रहे हैं पसीना | Nation One
उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम किसी से छिपा हुआ नहीं है और कोरोना महामारी की वजह से यह ग्राफ तेजी से बढ़ा है। भले ही सरकारे रोजगार को लेकर कितने दावे कर लें, परंतु उत्तराखंड के युवाओं पर बेरोजगारी हावी है।
ताजा उदाहरण पिथौरागढ़ जनपद से सामने आया, जहां पांचवीं पास नौकरी के लिए डिग्री धारक तक पसीना बहा रहे हैं। होमगार्ड के 53 पदों के लिए लगी आवेदन की लंबी कतारें आपको भी चौंकने पर मजबूर कर देंगी।
बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा रोजगार के किसी भी मौके को हाथ से नहीं गंवाना चाहते। चाहे वह पद उनकी काबिलियत पर सही बैठता हो या नहीं। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से होमगार्ड के 53 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए पांचवीं पास योग्यता रखी गई है।
पांचवीं पास नौकरी के लिए भी डिग्री धारक भी आवेदन कर रहे हैं। अभी तक 3000 से अधिक आवेदन हो चुके हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदनकर्ता में अधिकतर बीएड, एमएससी, स्नातक डिग्री धारक शामिल हैं।
आवेदन के लिए लगी लंबी कतारों को देखते हुए विभाग ने आवेदन जमा करने के लिए 3 काउंटर लगाए हैं। सुबह से शाम तक कार्यलय के बाहर आवेदनकर्ताओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही है।