इस वजह से पति ने की पत्नी की हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
खटीमा: शक एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई भी इलाज नहीं है। वहीं एक बार फिर शक के चक्कर में एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतर दिया।
अवैध संबंधों के शक में एक पति ने ली पत्नी की जान…
उत्तराखंड के खटीमा में अवैध संबंधों के शक में एक पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने झनकइया थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं देर शाम पीलीभीत से पहुंचे मृतका के भाई राकेश मंडल की तहरीर पर हत्यारोपी पर धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
साइकिल की चेन से गला घोटा…
शुक्रवार तड़के करीब चार बजे मेलाघाट क्षेत्र बगुलिया निवासी और पेशे से ट्रक चालक निकेश अधिकारी ने पत्नी मीरा (35) की साइकिल की चेन से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को घसीटते हुए घर से 20 मीटर दूर जंगल में झाड़ियों में फेंक आया। घटना के वक्त घर पर पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे और निकेश की मां दुर्गा अधिकारी मौजूद थे।
बाद में पता चला मां की मौत हो गई…
निकेश के बेटे नीतिश ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को पिता और मां में कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद परिवार के लोग सो गए। सुबह पांच बजे नींद खुलने पर मां के न होने पर पिता से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह बाहर गई है। बाद में पता चला कि उनकी मां की मौत हो गई है।
घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों से शव बरामद…
इधर, निकेश पत्नी की हत्या करने के बाद झनकइया थाने पहुंचा और वहां आत्मसमर्पण कर दिया। थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने निकेश की निशानदेही पर घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों से उसकी पत्नी का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौका मुआयना करने के बाद एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में हत्या करने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिरी मैक्स, तीन की मौत, छह लोग घायल