इस वजह से हवाई जहाज में दोनों पायलटों को नहीं मिलता एक जैसा खाना, वजह जानकर हैरान रह जाएगें आप

हवाई जहाज

आप सब ने कई बार हवाई जहाज में यात्रा की होगी। और इस बात का हमेशा ख्याल रखा होगा कि आपको यात्रा करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होती है और क्या-क्या सुविधाएं आपको यात्रा के दौरान मिलती है।

वहीं कुछ जानकारी हवाई जहाज के बारे में ऐसी भी है जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। तो आज हम आपको हवाई जहाज के जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे है।

कुछ रोचक तथ्य…

  • हवाई जहाज में पायलट और को-पायलट को अलग-अलग तरह का खाना दिया जाता है। ऐसा इसलिए कि दोनों पायलट एक जैसा खाना खाकर बीमार न हो जाएं। अगर खाने में कुछ गड़बड़ है तो एक जैसा खाना खाकर दोनों के दोनों पायलट बीमार हो सकते हैं।
  • हवाई सफर के दौरान हमारा खाने का स्वाद बदल जाता है, क्योंकि एयरलाइंस में दिए गए खानों में ज्यादा नमक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन विमान में दबाव ज्यादा होने की वजह से हमें स्वाद में इसका पता नहीं चलता है।
  • हवाई जहाज में इमरजेंसी (आपातकाल) के समय जो ऑक्सीजन मास्क यात्रियों को दिए जाते हैं, उसके सहारे यात्री सिर्फ 15 मिनट ही जिंदा रह सकते हैं।
  • साल 1953 से पहले हवाई जहाज की खिड़कियों के कोने चौकौर होते थे, लेकिन एक दुर्घटना की वजह से बाद में खिड़कियों को गोल बनाया जाने लगा, क्योंकि गोल किनारे हवा का ज्यादा विरोध नहीं करते और इससे विमान पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है।

कंपनी को 1 अरब 42 करोड़ रुपये का नुकसान…

कहा जाता है साल 1987 में अमेरिका के एक व्यक्ति ने एक एयरलाइन को 69 लाख रुपये हवाई जहाज का आजीवन पास बनवा लिया था, जिसकी बदौलत 2008 तक उसने 10 हजार से ज्यादा बार विमान का सफर किया। इससे कंपनी को एक अरब 42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद कंपनी ने उस व्यक्ति का पास रद्द कर दिया।

ये भी पढ़ें:सावधान: अगर आप भी हेडफोन लगाकर गाना सुनने के है शौकीन तो ये खबर आपके लिए…