
मोटर मार्ग धंसने से अचानक हवा में लटकी टैक्सी, तभी हुआ ऐसा चमत्कार कि…..
बागेश्वर: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को अब काफी मश्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार हो रही इस भारी बारिश ने अब ग्रामीण लोगों की नीदों को उड़ा दी है। जिससे लोग दहश्त में आ गए है। इस भारी बारिश से जगह -जगह मार्ग अवरूद्ध हो गए है। जिससे कई लोग जाम में फंसे हुए है। तो कहीं लोगों को आवाजाही करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह बारिश अब लोगों के लिए एक भयानक मंजर को बुलावा…
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से पिंडारी ग्लेशियर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग तो और ज्यादा खतरनाक हो गया है। जिससे लोगो को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बारिश अब लोगों के लिए एक भयानक मंजर को बुलावा दे रहा है।दरअसल, पिंडारी ग्लेशियर को जोड़ने वाले मोटर मार्ग लगातार हो रही बारिश की वजह से धंस रहा है।
किसी तरह सभी को सुरक्षित निकाला…
आज सुबह एक बोलेरो वाहन कपकोट से खरकिया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बारिश के कारण अचानक सड़क धंस गई। वाहन खाई की ओर जाने लगा, तभी चमत्कार हुआ। वाहन पत्थर से अटक गया और आधा हवा में लटक गया। इससे वाहन में सवार छह लोगों की सांसें अटक गईं। किसी तरह सभी को सुरक्षित निकाला गया।वही जब मैक्स सड़क से आधा वहां में लटक गई तो ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और खुद को सुरक्षित बाहर निकाला।