लॉकडाउन के चलते देहरादून पुलिस ने जारी किया कॉविड-19 हेल्पलाइन नंबर, पढ़े पूरी खबर | Nation One
कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किया गया है। कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते मामलों व राज्य में उसके प्रभाव के दृष्टिगत जनपद देहरादून में सूचनाओं के संकलन व सभी थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं।
इसी संबंध में जनपद में पुलिस व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी, लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध/ मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस लाइन देहरादून में कोविड – 19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें वर्तमान में तीन निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल व 8 कांस्टेबलों को नियुक्त किए गए है।
उक्त कंट्रोल रूम में लैंडलाइन नंबर 0135- 2722100 तथा व्हाट्सएप नंबर 9997954800 पर आम जनमानस द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना व वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत अपनी समस्या के संबंध में अवगत कराया जा सकता है। कॉविड-19 कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियान्वित रहेगा।