ओलों की बौछार के साथ हुई दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरूआत, 38 घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान डायवर्ट
दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भी गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि ने अपनी चपेट लिया। जिससे मौसम और ज्यादा खुशनुमा हो गया। वही फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा व गाजियाबाद में कहीं-कहीं सड़कों पर ओलों की चादर बिछ गई। वही इसी के साथ कई जगह अंगूर से भी बडे ओले गिरने की सूचना है। तेज हवा से जहां अनेक जगह पेड़ धराशायी हो गए, वहीं बिजली खंभों की भी नुकसान पहुंचा। लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि ने फिर से दिल्ली में ठंड को न्यौता दे दिया है। राजधानी में शाम पांच बजे तक 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से 8 लोगो की मौत, डीएम दीपक रावत ने की घटना की पुष्टि
वही इसी के साथ गुरुवार की सुबह से भी आसमान में घने बादल छाए हुए थे।
साथ ही 25-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलती रही। शाम होने तक तेज बारिश और इसके बाद ओलावृष्टि होने लगी। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को येलो अलर्ट जारी कर पूर्वानुमान जताया था कि दिल्ली एनसीआर में भारी ओलावृष्टि और तेज बारिश होगी।