पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

जसपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दो सगे भाई एवं पिता पुत्र समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। ईएमओ ने एक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं आई है।

बता दें है कि मोहल्ला नई चांद मस्जिद निवासी अनीस अहमद (24) पुत्र अब्दुल सलाम का मोहल्ला नई बस्ती अबुबकर निवासी शाहरुख हुसैन (26) पुत्र मोहम्मद यूसुफ से पुरानी रंजिश चल रही है। शुक्रवार को उसी विवाद को लेकर दोनों में पहले तो कहा सुनी हुई उसके दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। इस बीच मोहम्मद मोहसिन, अनीस अहमद पुत्रगण अब्दुल सलाम एवं मोहम्मद यूसुफ पुत्र अब्दुल खेराती व उसका पुत्र शाहरुख के सिर में गंभीर चोट आई।

सूचना पर पहुंचे सिपाही रामेश्वर एवं बोरा ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईएमओ डॉ. संजीव देशवाल ने मोहम्मद मोनिस की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि घटना की अभी कोई तहरीर नहीं आई फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दो बाइकों में भिड़ंत, तीन घायल

बागेश्वर में जिला मुख्यालय में दो बाइक सवार सामने से भिड़ गए। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। कैलाश सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 18 साल व पवन पुत्र रतन सिहं उम्र 15 साल निवासी कन्यालीकोट बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से राजीव पुत्र हिम्मत सिंह उम्र 28 साल निवासी कर्मी कपकोट बाइक से आ रहे थे। दोनों वाहनों की सामने से टक्कर हो गई। जिसमें तीनों को चोटें आई। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *