प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की लाखों रुपए की फसलें बर्बाद, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग | Nation One

पहले लॉक डाउन और अब प्राकृतिक आपदा की वजह से हरिद्वार के किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं। क्योंकि इन किसानों की बारिश ओलावृष्टि और तूफान की वजह से लाखों रुपए की खेती बर्बाद हो गई है।

अब हरिद्वार में आम की खेती करने वाले किसानों पर रोजी रोटी का भी संकट मंडराने लगा है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनको फसल बर्बाद होने का मुआवजा दिया जाए।

लॉक डाउन लगने की वजह से किसान पहले ही परेशान थे और इसके बाद बारिश ओलावृष्टि और तूफान ने किसानों पर संकट मंडरा दिया है। कल हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश और तूफान की वजह से आम की खेती करने वाले किसानों की फसलें बर्बाद हो गई।

किसानों का कहना है कि दो बार तूफान आने की वजह से पेड़ों पर लगे आम झड़ कर जमीन पर गिर गए। यह आम मार्केट में बिक नहीं सकते, इस वजह से हमें काफी नुकसान हुआ है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार हमारी फसलें बर्बाद होने का मुआवजा दें।

किसानों पर इस वक्त दोहरी मार पड़ रही है। पहले तो लॉक डाउन लगने की वजह से किसान काफी परेशान थे। मगर उसके बाद प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है। अब किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनको फसल बर्बाद होने का मुआवजा दिया जाए।

अब देखना होगा सरकार कब तक इन किसानों को राहत देती है, जिनसे इन मुरझाए हुए किसानों के चेहरे पर रौनक आ सके।

 

हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट