उत्तराखंड में फीस एक्ट व मजबूत शिक्षा नीति न होने के कारण कुवंर जपिंद्र सिंह ने चलाया अभियान | Nation One
जहां एक तरफ पूरा राज्य कोरोना की चपेट में है, वहीं दूसरी ओर कुवंर जपिंद्र सिंह द्वारा लॉकडाउन के शुरूआत से ही उत्तराखंड में मजबूत शिक्षा नीति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि पहले कुवंर जपिंद्र सिंह ने लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस वसूली को लेकर जमकर विरोध किया था। जिसके बाद उन्हें भाजपा ने कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन फिर भी कुंवर जपिंद्र ने अपनी लड़ाई जारी रखी।
वहीं अब उन्होंने उत्तराखंड में फीस एक्ट व मजबूत शिक्षा नीति न होने कारण उन्होंने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य होता है और हमें इसी भविष्य के प्रति ईमानदारी का परिचय देना है। आप किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखते हों, कोई फर्क नहीं पड़ता, बस ईमानदारी व निष्ठा से प्रदेश के छात्रों के अधिकारों को लेकर साथ आने की कृपा करें।
वहीं उन्होंने जनता से अपील किया कि आईए मिलकर लड़ें इन निजी विद्यालय व्यवसाइयों से इनकी मनमानी के खिलाफ। शिक्षा को व्यापास अब उत्तराखंड में बनने नहीं देंगे। जो शिक्षा के क्षेत्र में सेवाभाव से आएगा वहीं टिकेगा।
वहीं उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर आपको फीस देने के लिए कोई भी स्कूल बाध्य नहीं कर सकता। अगर आपके बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई नहीं की है और अभिभावक इससे संतुष्ट नहीं हैं, और स्कूलस आपके ऊपर फीस लेने का दवाब बना रहा है तो तुरंत लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को करें। साथ ही एक प्रतिलिपी हमें भी भेजें।