
भारी बारिश के कारण तोशी गांव में बादल फटने से मची तबाही, कई मवेशी बहे
देहरादून : उत्तराखंड पर मौसम का कहर एक बार फिर टूटा है। कर्णप्रयाग के तोशी गांव में देर रात बादल फटने से काफी नुकसान होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पानी के तेज बहाव में 3 पैदल पुल और कई मवेशियों के बह जाने की खबर है।
बादल फटने के बाद बिजली की लाइनों को भी काफी क्षति पहुंची है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ऊखीमठ से पटवारी को मौके पर जायजा लेने के लिए रवाना कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार की सुबह हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में तेल के टैंकर के बह जाने की खबर भी आई है।
ज़रूर पढ़ें : आखिर क्यों लड़की ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम….
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियां पूरे उफान पर हैं। पिथौरागढ़, चमोली और चंपावत के साथ बागेश्वर में भी पहाड़ों से हो रहे भूस्खलन की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं। भारी बारिश के कारण बंद रास्तों को खोलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा नदी भी उफान पर आ गई है।
यहां बता दें कि पहाड़ों से मलबा गिरने की वजह से हल्द्वानी में भी टिफिन टाॅप के करीब रास्ते बंद हो गए हैं। इससे पहले भी 3 स्कूली बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे जिनकी लाश बाद में बरामद कर लिया गया था। ऋषिकेश में भी गुरुवार देर रात एक मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से शाॅर्ट सर्किट के चलते सभी उपकरण फुंक गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ।