पूरी दुनिया में इस समय कोरोनावायरस की दहशत है, भारत में अब तक कोरोनावायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। पूरे देश में इस समय उच्च स्तर की स्वास्थ्य सतर्कता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री तक सभी इस वक्त कोरोनावायरस से निपटने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
देशभर में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को खुद प्रधानमंत्री मोदी मॉनिटर कर रहे हैं। इस सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण एशियाई देशों से अपील की है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सबको मिलकर एक रणनीति बनानी चाहिए।
दुनिया भर में फैल रही महामारी के बीच भारत सहित पूरी दुनिया में सोशल मीडिया में एक तथ्य काफी वायरल हो रहा है, इसमें कहा जा रहा है कि शराब पीने वालों पर कोरोनावायरस का कोई असर नहीं होता। इस वायरल तथ्य की पड़ताल की गई तो पता चला कि डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट में अल्कोहल का जिक्र है। लेकिन यह जिक्र हाथ धोने वाले अल्कोहल निर्मित सैनिटाइजर को लेकर है।
इसमें कहा गया है कि अल्कोहल निर्मित सैनिटाइजर से हाथ धोने पर वायरस खत्म हो जाता है। बाद में डब्ल्यूएचओ के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह भी साफ किया गया कि शराब पीने वालों को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता, यह तथ्य पूरी तरह से गलत है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से ऐसे किसी भी भ्रम में ना रहने की बात कही है। आपको बता दें कि इसी भ्रम के कारण ईरान में कुछ लोगों ने शराब पी ली थी, लेकिन शराब जहरीली होने के कारण 60 लोगों की मौत हो गई।