
ड्रैगन की धमकी, ताइवान से आर्थिक वार्ता न करे, अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर लगाई रोक | Nation One
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर शुरू हुआ तनाव अभी भी बरकरार है. एक ओर जहां ड्रैगन ने अमरीका को चेताया है कि अगर उसने ताइवान से अपनी आगामी आर्थिक वार्ता रद्द नहीं की तो दोनों देशों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है, वहीं अमेरिका ने चीन को फिर झटका देते हुए उसके पांच उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही अमेरिका ने कई चीनी कंपनियों के सामान के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमरीका से कहा कि वह ताइवान से हर स्तर पर बातचीत बंद करके, चीन-अमरीका संबंध को गंभीर क्षति पहुंचने से रोके.साथ ही ताइवान जलडमरूमध्य में शांति तथा स्थिरता बनाए रखे.
उधर, अमेरिका को उत्तर-पश्चिम चीन में जातीय अल्पसंख्यकों पर एक व्यापक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिए गए लोगों से मजदूरी करवाने का संदेह है.जारी किए गए बयान के अनुसार, यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के उत्पादों के संबंध में पांच रोक आदेश (WROs) जारी किए हैं.
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग का कहना है कि चीन शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में श्रमिकों को जबरन नियुक्त करता है.इसलिए, उस क्षेत्र में उत्पादित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने कहा कि शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में चीनी सरकार उइगर लोगों और अन्य जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन कर रही है.
झिंजियांग क्षेत्र में कपड़े, सूती उत्पाद, कंप्यूटर पार्ट्स और बच्चों से संबंधित उत्पादों को शिप करने वाली कंपनियों के नाम यूएस कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन के क्रम मेंशामिल हैं जिनके उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अमरीका-ताइवान आर्थिक वार्ता में अमरीका के वरिष्ठ अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है.