ड्रैगन बोला,आतंकवाद से लड़ने के लिए पाक ने किए काफी प्रयास | Nation One
भारत और अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी मिलते ही उसके दोस्त ड्रैगन चीन बौखला गया है. आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के समर्थन में चीन ने कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने के काफी प्रयास किए हैं जिसके लिए उसकी तारीफ होनी चाहिए. बता दें कि आज ही भारत और अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को आतंकवाद पर चेतावनी दी गई थी.
चीन की तरफ से यह बात उसके विदेश मंत्रालय ने कही है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, ‘आतंकवाद सभी देशों के लिए चुनौती है. पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए जबरदस्त प्रयास किए हैं और बलिदान भी दिया है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसे प्रयासों को समझना चाहिए और उसका आदर करना चाहिए. चीन सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है.’
भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया था
अमेरिका और भारत ने पाकिस्तान के लिए आज ही साझा संदेश जारी किया था. इसमें उससे आतंकी समूहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया था. यूएस-भारत ने संयुक्त बयान में कहा कि पाकिस्तान आतंकी ग्रुपों के खिलाफ तुरंत एक्शन ले और ये सुनिश्चित करे कि उसके नियत्रंण क्षेत्र में कोई भी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम नहीं दिया जा रहा. अमेरिका ने इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा किए जा रहे कामों को दोहराया और तारीफ की
बैठक 9-10 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की गई थी. इस बैठक में भारत की ओर से काउंटर-टेररिज्म के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी और अमेरिकी विदेश विभाग के नाथन ए सेल्स ने काउंटर टेररिज्म के लिए समन्वय पर चर्चा की.