डी.पी.आर.ओ भी हैं मेहरबान इस ब्लॉक के वी.डी.ओ पर, पढ़े पूरी खबर

खबर यूपी के अमेठी से है जहां 13 साल के अंतराल में कई ऑफिसर व कर्मचारी इधर से उधर हुए, लेकिन इस जिले के संग्रामपुर ब्लॉक में 2007 से पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी राम जी गुप्ता अपनी जगह से हिले तक नहीं या ये कहा जाय कि अधिकारियों की निगहबानी से आज तक इनको बदलने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी।

इतना ही नहीं, अधिकारी की कृपा दृष्टि से ब्लॉक के 8 से 10 गांवों का कार्यभार भी अपनी रसूख के बल पर बखूबी सम्हाल रहा है। जो अब तक के सबसे ज्यादा बड़े क्षेत्र को सम्हालने वाला ग्राम पंचायत अधिकारी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम बना चुका है। इसका दबदबा इतना है कि ब्लाक में आवास, शौचालय, परिवार रजिस्टर, राशनकार्ड के नाम पर ग्रामीणों से बिना पैसा लिए नहीं देने की बात करता है।

ये आरोप पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि संजय सिंह ने लगाया है। उन्होंने भ्रष्टाचार का पूरा आरोप लगते हुए कहा कि इसी ब्लाक में धन उगाही करके प्रतापगढ़ में करोड़ों की लागत से मकान बनाया है और पचासों लाख की कीमत से जमीन की खरीद भी की है।आवास और शौचालय के नाम पर पैसा लेकर ग्रामीणों को सरकारी लाभ देता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इनकी आय के स्रोत की जांच करवाए तो सच सामने आ जाएगा।

इतना ही नहीं, प्रतिनिधि संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच हजार रूपए लेकर हैंडपंप का रिबोर किया गया जिसमें भुक्तभोगी ग्रामसभा खौपुर के रामराज पाण्डेय भी है जिन्होंने इस बात का सच बताया है। पात्र लोगों को जांच के बाद रीबोर की बात कही जाती है।

इस अधिकारी के भ्रष्टाचार की कहानी ग्रामसभा खौपुर के ही शाहब अली भी बताते हैं। उन्होंने बताया कि हमे प्रधानमंत्री आवास मिला है। इस आवास का निर्माण अभी पूर्ण नही हो पाया है क्योंकि इस आवास के निर्माण के लिए मिली धनराशि में से ग्रामपंचायत अधिकारी रामजी गुप्ता ने दस हजार रुपया ले लिया। पैसों की कमी के कारण आवास की छत नहीं पड़ सकी और तो और, मनरेगा से जो मजदूरी मिलती है उसे भी देने के लिए 7000 रुपया मांग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि पात्र को आवास नहीं मिल पा रहा है लेकिन पहले से ही पक्के मकान में रह रहे लोगों को आवास भी दिया गया जो कि पूरी तरह से अपात्र हैं।

आखिर इस तरह से एक ही ब्लॉक में जमे रहकर अपनी पहुंच के बल पर जिले के अति पिछड़े ब्लॉक को और कितनी क्षति पहुंचाएगा ये ग्राम पंचायत अधिकारी राम जी गुप्ता। क्या प्रशासन इधर भी निगाह डालेगा। मामले की शिकायत प्रतिनिधि संजय सिंह ने सी डी ओ अमेठी प्रार्थना पत्र देकर भी किया है।

 

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट