मुरादाबाद में डबल मर्डर, बाप-बेटी का धारदार हथियार से गला काटा | Nation One
मुरादाबाद : थाना नागफनी क्षेत्र में कमरे में सो रहे बाप-बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. सुबह पड़ोसी घर गए तो घटना का पता चला. सूचना मिलने पर पुलिस टीम और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए.
थाना क्षेत्र के किसरौल मुहल्ले में घनी आबादी के बीच नजारुल हुसैन उर्फ नजरू अपनी बेटी समरीन के साथ मकान के प्रथम तल पर रहते थे.
पत्नी की मौत हो चुकी है. चार बेटियां हैं, तीन की शादी हो चुकी है. इस एक ही घर के हिस्से में करीब दस परिवार रह रहे हैं. ईद उल मिलादुन्नवी के चलते देर रात तक गहमागहमी रही. लोगों ने उन्हें भी रात करीब 12 बजे तक बाहर देखा था. जश्न मनाने के बाद सभी लोग सोने चले गए. शनिवार सुबह उनका दरवाजा नहीं खुला.
बड़ी बेटी ने हाल जानने के लिए फोन किया पर फोन नहीं उठा. आशंका होने पर पड़ोसियों को फोन कर पिता का हाल जानने के लिए कहा. इसके बाद पड़ोसी नजारूल हुसैन के घर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोगों ने दरवाजा तोड़ा दिया. अंदर का दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वहां बाप-बेटी के रंक्त रंजिश शव पड़े हुए थे और कमरे में खून फैला हुआ था. सूचना प़र थाना नागफनी की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की.
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बाप-बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या हुई है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पड़ताल जारी है.